राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज में सिमरन मिस फ्रेशर और हिफजुर्रहमान मिस्टर फ्रेशर चुने गए

liyaquat Ali
1 Min Read

जयपुर। जगतपुरा रोड खोह नागौरियान स्थित राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में सत्र 2021-2022 के नव आगन्तुक छात्र-छात्राओं का सीनियर्स ने वेलकम करते हुए फ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सिमरन खान मिस फ्रेशर और हिफजुर्रहमान मिस्टर फ्रेशर चुने गए। वहीं मिस्टर हैण्डसम मोहम्मद शोयब तथा मिस ब्यूटी सिदरा चुनी गई।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में जूनियर्स ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए।

इस मौके पर कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी अनीस अलवी, प्रिंसिपल सैयद शफीक नकवी, यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर मोहम्मद शोयब आजमी, प्रोफेसर अबदुल शकूर सहित अन्स स्टाफ कर्मी एवं वरिष्ठजन मौजूद थे। प्राचार्य डॉ. शफीक नकवी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों के लिए आर्शीवचन कहे।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770