जयपुर। गर्म हवा और चिलचिलाती धूप के कारण प्रदेश में गर्मी का असर एक बार फिर असहनीय हो गया है। पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सैल्सियस के करीब जा पहुंचा है। बुधवार को दिन में हालात ऐसे रहे मानो दिनभर आकाश से अंगारे बरस रहे हों। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में फिलहाल अगले 24 घंटे तक गर्मी के तेवर तीखे रहने के आसार बने हुए है। दिन के अलावा रात में भी पारा सामान्य से अधिक रहने के आसार है। वहीं अगले 24 घंटों में हिमालय तराई वाले क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं, इसके चलते राज्य के पूर्वी इलाकों में अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है।
जयपुर में मंगलवार रात मौसम शुष्क बना रहा, इस वजह से उमस महसूस हुई। पारा सामान्य से आगे बढ़कर 25.9 डिग्री सैल्सियस दर्ज हुआ, जो बीते दो दिनों की तुलना में करीब 3 डिग्री ज्यादा रहा। बुधवार सुबह से शहरभर में 15 किमी. प्रतिघंटे की रतार से हवा भी चलीं। दोपहर के समय अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सैल्सियस जा पहुंचा। धूप में तेजी और गर्म हवा के बीच लोग बेहाल नजर आए। बाजार में सन्नाटा और सड़कों पर सूनापन नजर आया। देर शाम तक वातावरण में गर्माहट का असर तेज था।
तापमान की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में अधिकतम तापमान करीब 2 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 41.5 डिग्री, अजमेर में 40.7 डिग्री, पिलानी में 41.5, कोटा 42.6, डबोक 40.2, बाड़मेर 43.6 डिग्री, जैसलमेर 43.6, जोधपुर 41.6, बीकानेर 43.7 डिग्री, चूरू में 44.4 और श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 44.5 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया।