नवनिर्वाचित विधायकों के लिए अस्‍थाई आवास व्‍यवस्‍था

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर/सोलहवीं राजस्‍थान विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्‍यों, जिन्‍हें जयपुर में राजकीय आवास की सुविधा उपलब्‍ध नहीं हैं, उनके लिए राजस्‍थान विधानसभा ने सामान्‍य प्रशासन विभाग के माध्‍यम से अस्‍थायी आवास की व्‍यवस्‍था की है।

राजस्‍थान विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि जयपुर में सर्किट हाउस, हरिशचन्‍द्र माथुर राजस्‍थान राज्‍य लोक प्रशासन संस्‍थान, इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्‍थान और डाक बँगला में नवनिर्वाचित विधायकगण के लिए आवास व्‍यवस्‍था आरक्षित की है।

इन सभी स्‍थानों पर नवनिर्वाचित विधायकगण की सुविधा के लिए विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पदस्‍थापित किया गया है।

प्रमुख सचिव श्री शर्मा ने बताया कि सोलहवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्‍यों द्वारा राजस्‍थान विधानसभा सदस्‍य का निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रस्‍तुत करने पर विधानसभा सदस्‍य प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम