जयपुर। बाइक सवार दो बदमाश राह चलती एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गए । लोगो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी करवाई, फिलहाल बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्रताप नगर थाना जांच अधिकारी एसआई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि चन्द्रगुंप्त नगर जगतपुरा के रहने वाली प्रेम अरोडा पत्नि ओमप्रकाश ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से घर लौट रही थी । इस दौरान नकाबपोश दो बाइक सवार उसके पीछे से आए और गले पर झपट्टा मार सोने की चेन ले गए। एकाएक हुई वारदात को महिला समझ नहीं पाई और उनके जाने के बाद शोर मचाया तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने महिला के बयानो के आधार पर इलाके में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। महिला ने पुलिस को बताया कि एकाएक हुई घटना में बाइक के नम्बर नहीं देख पाई व बदमाशों ने नकाब लगा रखा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।