जयपुर। राजस्थान में सरकार बदलने के बाद सरकारी कार्यालय और अधिकारियों को लेकर कई निर्णय लिए गए हैं और कई परंपराओं पर रोक लगाई गई है और इसी कड़ी में अब सरकार ने प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के स्वागत की इस परंपरा पर भी रोक लगा दी है ।
प्रदेश में नई सरकार का गठन होने के बाद ब्यूरोक्रेट्स के मुखिया चीफ सेक्रेटरी के पद पर सुधांश पंत की ताजपोसी होने के बाद सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों और सरकारी कार्यों की कार्य प्रणाली को सुधारने सहित कई निर्णय लिए गए हैं जिम पहले सरकारी मीटिंग के दौरान नाश्ता दिया जाता था जिसमें मिठाई कचोरी समोसा वेफर्स और पानी की बोतल की परंपरा थी लेकिन उसको बंद करते हुए।
नाश्ते में चना और मूंगफली देने तथा प्लास्टिक की बोतल नहीं देने पर रोक लगाई गई हालांकि आज तक भी इस पर पूरी तरह से तो अमल नहीं हो पाया है आज भी नेताओं की मंत्रियों की और सरकारी अधिकारियों की बैठकों में नाश्ते के रूप में वही कचौड़ी मिठाई और वेफर्स दिया जा रहा है ।

इसके बाद चीफ सेक्रेटरी पंत ने एक आदेश जारी किया कि सरकारी अधिकारियों और कार्मिकों को ड्यूटी के दौरान मर्याद आईटी कपड़े पहने होंगे जींस और शर्ट पहनने पर रोक रहेगी हालांकि इस आदेश की भी पालन अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है और आज भी सरकारी कार्यालय में ड्यूटी के दौरान अधिकारी और कार्मिक जींस शर्ट पहने हुए देखे जा सकते हैं ।

अब हाल ही में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों और एचओडी की ली बैठक के बाद एक दिशा निर्देश जारी किया है कि अब सरकारी कार्यालय में बैठकों में उच्च अधिकारियों को स्वागत के रूप में बुक के नहीं दिए जाएंगे और इस परंपरा पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।