जयपुर। जिले के कोटखावदा क्षेत्र पुलिस थाना ने 12 अप्रेल को रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में बुधवार देर रात एक ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बातया कि आरोपित से रुपए के लालच में उसकी हत्या की थी। जानकारी के अनुसार तीस अप्रेल को आरोपित ठेकेदार की बेटी की शादी होनी है। शादी के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी।
पुलिस के अनुसार बारह अप्रेल को कोटखावदा निवासी नरपत सिंह राठौड ने अपने घर पर शराब पार्टी की थी। शराब पार्टी में नरपतसिंह का भाई, मकान का काम कर रहा ठेकेदार पप्पू लाल बैरवा व अन्य तीन लोग शामिल थे। शराब पार्टी के बाद ठेकेदार वहीं बजरी के ढेर पर सो गया। रात को वह उठा और उसने तौलिए से नरपत सिंह का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया और उसकी जेब से एटीएम कार्ड निकाल कर वहां से फरार हो गया। घटना के बाद आरोपित ने एटीएम कार्ड से दो बार में चालीस हजार रुपए निकाल लिए। परिजनों ने नरपतसिंह का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन जब उसके एटीएम कार्ड से रुपए निकाले जाने लगे तो उन्हें नरपतसिंह की मौत पर शंका हुई। इस पर परिजनों ने थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने एटीएम का सीसीटीवी लेकर जांच शुरू की तो पप्पू लाल बैरवा एटीएम से रुपए निकालता नजर आया। इस पर पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित को अपनी बेटी शादी के लिए रुपयों की जरूरत थी इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने बाद आरोपित नरपतसिंह के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ।
रिटायर्ड पुलिसकर्मी का हत्यारा मकान का काम कर रहा ठेकेदार ही निकला ।

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment