होटल में चीखती रही महिला, हैवान करता रहा दुष्कर्म

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

पुलिस को फिरौती मांगने वाले के नंबर मिलने पर तत्काल तकनीकी टीम से लोकेशन ट्रेस करवाई गई

जयपुर
 मदनगंज थाना क्षेत्र में महिला के साथ होटल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वहीं मामले में खास बात यह है कि पीडि़ता के पति ने फिल्मी स्टाइल में अपने भाई के साथ मिलकर आरोपी को अगवा कर उसके पिता से फिरौती की मांग कर ली। मामला पुलिस तक पहुंचा तो तत्परता दिखाते हुए दुष्कर्मी और अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया गया है।
अपहरण के आरोप में पकड़ा गया आरोपी टाडगढ़ निवासी है। जो इन दिनों जयपुर स्थित ढाबे पर काम कर रहता था। मदनगंज थाना प्रभारी राजेंद्र खंडेलवाल ने  बताया कि टाटगढ़ पुलिस की सूचना पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने किशनगढ़ उपाधीक्षक  को फोन पर सूचना दी थी कि किशनगढ़ क्षेत्र में टाडगढ़ निवासी युवक का अपहरण कर फिरौती की मांग कर रहे हैं।
चौधरी के निर्देशन में मदनगंज सीआई ने  होटल और ढाबों पर तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को फिरौती मांगने वाले के नंबर मिलने पर तत्काल तकनीकी टीम से लोकेशन ट्रेस करवाई गई। लोकेशन कालीडूंगरी के आसपास आने पर गांधीनगर और मदनगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पर होटल के पीछे खेत में तीन युवक बैठे हुए नजर आए। पुलिस ने तीनों को दबोचते हुए पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। एक और पुलिस अपहरण का मामला मानकर दोनों को पकड़कर थाने ले आई तो पूछताछ में एक और मामले का खुलासा हो गया। दरअसल एक अपहर्ता की पत्नी के साथ आरोपी ने वीडियो क्लिपिंग की आड़ में होटल में दुष्कर्म किया।
पूछताछ में पूरी कहानी सामने आने पर पुलिस ने अपहरण के आरोपी की पत्नी को भी थाने बुलवा लिया। महिला ने  टाडगढ़ निवासी पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ वीडियो क्लिपिंग के जरिए ब्लैकमेल कर होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एक और जहां महिला की रिपोर्ट पर दुष्कर्म के आरोपी पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दुष्कर्म के आरोपी पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर दोनों अपहरण के आरोपियों के खिलाफ भी अपहरण कर मारपीट करने और फिरौती मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *