जयपुर/ राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) से 2021-22 के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) मे पदोन्नत की कवायद शुरू हो गई है ।
IAS मे पदोन्नत के लिए 2021-22 मे 5 RAS अधिकारियो की पदोन्नति होनी है और यूपीएससी(UPSC) नियमानुसार तीन गुणा RAS अधिकारियो के नाम मांगती है इस पर कार्मिक विभाग ने 1996 बैच के तीन गुणा से अधिक 21 नाम (CMO) की फाइल भेज दी है जहां से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति मिलते ही यह फाइल यूपीएससी(UPSC) भेजी जाएगी जहां हीने वाली बोर्ड बैठक मे 5 नामो पर IAS बनने की मोहर लगेगी ।
पुखराज सैन
श्रुति भारद्वाज
अरूण कुमार पुरोहित
मुकुल शर्मा
अजय सिंह राठौड़
प्रियंका गोस्वामी
जगजीत सिंह मोंगा
रामनिवास मेहता
अरूण गर्ग
राजेंद्र सिंह
राजेंद्र कुमार वर्मा
संचिता विश्नोई
हर्ष सावन सुखा
आशुतोष गुप्ता
भंवर सिंह संधू
इनका आईएएस बनना तय
पुखराज सैन
श्रुति भारद्वाज
अरूण कुमार पुरोहित
मुकुल शर्मा
अजय सिंह राठौड़