शिक्षक दंपति के स्थान पर पढ़ाने वाले तीन डमी शिक्षक गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर। सदर थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक दंपति विष्णु गर्ग व मंजू गर्ग के स्थान पर बच्चों को पढ़ाने वाले तीन डमी शिक्षकों को थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले एक डमी शिक्षक को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि गत दिनों थाना सदर क्षेत्र के राजपुरा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में डमी शिक्षकों द्वारा पढ़ाने का मामला सामने आने पर मुकदमा दर्ज कर जांच एसएचओ छुट्टन लाल मीणा द्वारा की जा रही थी।

जांच के दौरान सीओ राजेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में टीम द्वारा डमी शिक्षक महावीर प्रसाद मीणा पुत्र कजोड़ लाल, सुगना मीना पत्नी जितेंद्र मीणा व सुश्री खुशबू मीना पुत्री राम रतन मीणा निवासी राजपुरा को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी चौधरी ने बताया कि तीनों डमी शिक्षकोको कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी शिक्षक दंपति विष्णु गर्ग व मंजू गर्ग घटना के बाद से ही फरार हैं, जिनकी गहनता से तलाश की जा रही है। मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा एक डमी शिक्षक विष्णु भारद्वाज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम