जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने और उनके दिल्ली जाने की खबरों के साथ ही प्रदेश कांग्रेस में आधा दर्जन से अधिक नेता सीएम बनने का सपना देखने लग गए है। इस कडी में कुछ मंत्रियों ने घरों में हवन यज्ञ और पूजा पाठ भी शुरू करवा दिया है। हालांकि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अभी विदेश दौरे पर हैं और सीएम पद के लिए सबसे बडे दावेदार वे ही माने जा रहे हैं लेकिन सियासी गणित को देखते हुए कई वरिष्ठ नेता भी सीएम बनने की कतार में लग गए है।
बता दें कि लोकसभा चुनावों के बाद राहुल गांधी ने पद छोडने का ऐलान कर दिया है और वे संगठन की बैठकों में भी नहीं आ रहे हैं, ऐसे में अब उनके स्थान पर किसी अन्य का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है और इसमें सबसे पहला नाम सीएम अशोक गहलोत का चल रहा है। गहलोत अगर यह पद संभालते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद छोडना होगा ऐसे में यह सीट खाली हो जाएगी। इस सीट पर पायलट की पहले से ही निगाहें टिकी हुई है लेकिन बदले राजनीतिक समीकरणों के बीच यह बात भी सामने आ रही है कि गहलोत अगर यह पद छोडते हैं तो अपने किसी विश्वस्त को सीएम बनाने की कोशिश करेंगे। इन कयासों के चलते सीएम के विश्वस्त माने जा रहे तीन मंत्रियों ने ग्रह दशा सुधारने के लिए पूजा पाठ और हवन यज्ञ भी शुरू करवा दिए है।

माना जा रहा है कि भगवान को खुश कर ये मंत्री सीएम की कुर्सी पाना चाहते है। इन दिनों के राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए भी यहीं लगता है कि किस्मत का पासा कभी भी पलट सकता है। राजस्थान में पहले जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह का पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भारी विरोध किया था लेकिन अब नई सरकार के गठन के साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने शेखावत का कद बढाते हुए उन्हें केन्द्र में केबीनेट मंत्री बना दिया। इसके अलावा लोकसभा चुनावों से पहले ओम बिडला के टिकट कटने के कयास थे लेकिन उन्हें टिकट भी मिला और वे भारी मतों से जीते भी। इतना ही नहीं उनकी किस्मत ने पलटा खाया और वे लोकसभा अध्यक्ष बन गए।
इन दिनों राजनेताओं के पलटते सितारों और किस्मत की बुलन्दियों को देखते हुए गहलोत केबिनेट के अनेक मंत्री भी सीएम की कुर्सी का दावेदार मानने लगे है।