Jaipur . जयपुर के विख्यात विद्यालय के कप्तान बनकर टोंक जिले का किया नाम रोशन!
जयश्री पेरिवल ग्लोबल विद्यालय (JPGS) जयपुर के हुए वार्षिक चुनाव में कक्षा ग्यारहवीं के टोंक निवासी छात्र प्रिंस विजयवर्गीय को चुनाव द्वारा विद्यालय का कैप्टन चुना गया है!
ईस उपलब्धि पर रुक्मणी विजयवर्गीय,रामबाबू विजयवर्गीय मुन्नी देवी विजयवर्गीय, पवन विजयवर्गीय, विजयलक्ष्मी विजयवर्गीय,विवेक विजयवर्गीय, टीना विजयवर्गीय, पंकज विजयवर्गीय, शीतल विजयवर्गीय,विकास विजयवर्गीय, कल्पना विजयवर्गीय, देवेन्द्र विजयवर्गीय, रश्मि विजयवर्गीय,
देवांश विजयवर्गीय, शिवांश विजयवर्गीय ,रामचरण विजयवर्गीय, पूनम विजयवर्गीय, महेश विजयवर्गीय सहित परिजनों एव समाज बंधुओं ने हर्ष व्यक्त किया है!
प्रिंस विजयवर्गीय टोंक निवासी राजस्थान आर.जी.एच.एस अधिकृत दवा विक्रेता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं टोंक जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव विवेक विजयवर्गीय के पुत्र हैं! पूर्व में भी प्रिंस विजयवर्गीय ने जयपुर में साइकिलिंग प्रतियोगिता में 25 किलोमीटर साइक्लिंग करके फिनिशर गोल्ड मेडल एवं साइक्लिंग कीट जीतकर जय श्री पेरिवाल ग्लोबल विद्यालय सहित टोंक जिले का मान बढ़ाया था !