जयपुर । प्रदेश के टोंक और केकडी जिले के दो प्रिंसिपल और दो शिक्षकों को राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना उसे समय भारी पड़ गया जब शिक्षा निदेशालय ने चारों जनों को उपयोग कर दिया ।
सूत्रों के अनुसार टोंक जिले के मालपुरा में राजकीय सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल खेमराज सोयल और सीमा चौहान तथा शिक्षक जतन लाल जाट और केकड़ी जिले के टोडारायसिंह ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक भागीरथ जाट अपनी-अपने क्षेत्र में एक राजनीतिक परियों के कार्यक्रम में लगातार शामिल हो रहे थे।
इसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों को मिलने पर विभाग ने शिक्षा निदेशालय को जांच कर अवगत कराया इस पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर प्रिंसिपल खेमराज सोयल सीमा चौहान शिक्षक जतन लाल जाट और भागीरथ जाट को एपीओ कर दिया ।