केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम भजनलाल शर्मा कल उदयपुर दौरे पर

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर आएंगे केंद्रीय मंत्री गडकरी कल राजस्थान को जिलों की नगरी उदयपुर से 17 सड़क परिवहन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर प्रदेश को बड़ी सौगात देंगे।

केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक राजनीतिक स्तर पर जबरदस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल सवेरे विमान से उदयपुर पहुंचेंगे जहां उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के पास रूपी रिजॉर्ट मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

जिनकी अनुमानित लागत करीब 2500 करोड़ से अधिक है इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मंत्री गौतम दक संजय शर्मा के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह भरतपुर सांसद रंजीता कोहली भीलवाड़ा सांसद सुभाष बाहेड़िया जालोर सांसद सहित कई मंत्री और सांसद भी उपस्थित रहेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम