भीलवाड़ा नगर परिषद में अधिकारियों और कर्मचारियों के दुर्व्यवहार को लेकर, हंगामा 403 करोड़ का बजट पारित

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा। नगर परिषद भीलवाड़ा कि आज बजट बोर्ड बैठक में शहर के सभी पार्षदों सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार और उनके कार्य शैली को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया तथा सभापति पाठक द्वारा आयुक्त को जांच कमेटी बनाने और ऐसे कार्मिक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश के बाद हंगामा शांत हुआ।

जबकि शहर के अन्य मुद्दों को लेकर तर्क और वितरक और हंगामा के बीच परिषद का वर्ष 2024- 25 का 403 करोड़ 27 लाख 72 हजार रुपए का बजट पारित किया गया और कई शहर के जनहित मुद्दों को लेकर चर्चा और निर्णय हुए।

नगर परिषद के सभागार में आज परिषद सभापति राकेश पाठक शहर विधायक अशोक कोठारी आयुक्त हेमाराम चौधरी नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक और उपसभापति रामलाल योगी के आथित्य मे परिषद की बजट बोर्ड बैठक संपन्न हुई ।

सभापति राकेश पाठक में वर्ष 2023 24 के संशोधित बजट को सदन में रखा जिसे पास कर दिया गया इसके बाद सभापति पाठक ने साल 2024 25 का बजट 403 करोड़ 27 लाख 72000 का बजट पेश किया इसमें 334 करोड़ 87 लाख के आवर्तक वह अनावर्तक आए बताई गई तथा 365 करोड़ 93 लाख 40000 रुपए के वह बताए गए।

सभापति पाठक द्वारा बजट नोट सदन में पढ़ने के दौरान पार्षदों ने हर बिंदु पर आवाज उठाते हुए बार-बार टोका टोकी की कई बार सदन में बजट पर बोलते हुए सभापति राकेश पाठक ने सभी पार्षद सदस्यों से आग्रह किया कि एक बार बजट पर पूरा बोले उसके बाद अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी लेकिन सदस्यणो द्वारा नहीं मानने पर आखिर सभापति पाठक ने नरमी का रूप छोड़कर सख्ती से कहा कि अब जब तक बजट बिंदु पढ़ने जाते तब तक किसी मुद्दे पर बात नहीं होगी और बजट पढ़ना शुरू कर दिया।

सदन में पार्षद ओम पाराशर सागर पांडे लव जोशी प्रशांत त्रिवेदी सहित अन्य पार्षदों ने जन्म मृत्यू विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र में 20 दिन से अधिक का समय लगाने का अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार करने की बात कही उपसभापति रामलाल योगी ने आरोप लगाया है कि जब डीपीओ अमृतलाल खटीक को फोन करते हैं तो वह कहते हैं कि आप मुझसे बात करने के लिए अधिकृत नहीं हो।

अध्यक्ष या आयुक्त से बात करें योगी की इस बात का अन्य पार्षद दोनों भी समर्थन किया और पार्षदों ने कहा कि इस संबंध में हमने आयुक्त को भी कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और इस मुद्दे को लेकर पार्षद गण हार गए कि जब तक इस का समाधान नहीं हो जाता तब तक सदन की कार्यवाही आगे नहीं चलेगी ।

तब सभापति राकेश पाठक ने सदन में ही आयुक्त हेमाराम चौधरी को कहां की आज से ही अमृतलाल खटीक जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र का कार्य नहीं देखेंगे तथा एक कमेटी बनाई जाए और जांच करें तथा लापरवाह कर्मचारियों को 17 सीसी में चार सीट जारी करें और जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ 16 सीसीए में कार्रवाई करें बैठक में जिंदल को पानी देने का मामला भी काफी गर्मी रहा

तथा आवारा कुत्तों को लेकर पकड़ने का मामला भी काफी गर्मी बैठक के दौरान विधायक अशोक कोठारी नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक पूर्व सभापति एवं पार्षद ओम नारायणीवाल पार्षद मधु शर्मा राजेश सिसोदिया पंडित अशोक शर्मा उपनगर पुर के पार्षदों सहित अन्य पार्षदों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा में हिस्सा लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम