दो वाहनों को लगाई आग, नाकाबंदी के बाद भी कार सवार बदमाशों का नहीं लगा कोई सुराग
जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने सोमवार देर रात जमकर उत्पात मचाया। कार सवार बदमाशों ने दो वाहन चालकों को रोका और उनके वाहनों पर तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। बदमाशों ने इन घटनाओं को पचास मीटर की दूरी में अंजाम दिया है। इस घटना के बाद कार सवार बदमाश भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने शंका के आधार पर दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मांग्यावास निवासी विकास कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह रात को करीब बारह बजे बाजार से घर जा रहा था। इसी दौरान एलीमेंट मॉल के पीछे संजय नगर में कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उसे रोका और उसकी बाइक पर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया। इस पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। आग से बाइक पूरी तरह से जल गई। इस पर पीड़ित ने थाने पर पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। घटना स्थल से करीब पचास मीटर दूर कार सवार बदमाशों ने एक स्कूटी सवार को भी रोका और उसकी स्कूटी पर भी तेल छिड़ककर आग लगा दी। पीड़ित ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और बदमाशों की तलाश शुरू की। हुलिए के आधार पर पुलिस ने दो युवकोंं को दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में पुलिस की गश्त व्यवस्था को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिली।
जांच अधिकारी एसआई फूलचंद ने बताया कि सोमवार देर रात कार सवार बदमाशों ने बाइक व स्कूटी सवार युवकों को रोका और उनके वाहनों में आग लगा दी। कार सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है। शंका के आधार पर दो युवकों को पकड़ा है , जिनसे पूछताछ चल रही है।
वहीं इससे पहले मालवीय नगर, जवाहर सर्किल , प्रतापनगर ,शास्त्रीनगर, मानसरोवर और झोटवाड़ा में भी बाइक सवार बदमाशों ने घरों के बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोड़ने व आग लगाने की घटनाओं को अंजाम दिया है।