जयपुर
टीवी शो डांस इंडिया डांस चैप्टर थ्री में सेमीफाइनल राउण्ड में क्वालीफाई कर जयपुर लौटने पर वाल्मिकी समाज के युवाओं ने लिटिल डांसर गौरव सारवाल का स्वागत किया। इस मौके पर समाज के युवाओं ने गौरव को खुली जीप में बैठाकर पांच्यावाला क्षेत्र में जुलूस भी निकाला।
जुलूस के दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी और आतिशबाजी की। वाल्मिकी समाज के करण घेंघट ने बताया कि राजधानी के सिरसी रोड स्थित पांच्यावाला निवासी 12 वर्षीय गौरव सारवाल ने कम उम्र में ही यह उपलब्धि हासिल की है। गौरव ने स्वयं ही मेहनत कर डांस के स्टेप सीखे तथा मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया।
इस मौके पर वाल्मिकी समाज के कुलदीप गोगलिया, रिंकू यादव, बॉबी डंडोरिया, विक्रम चांवरिया, दक्ष घेंघट और महेश संगत सहित अनेक युवाओं ने गौरव को बधाई दी और सेमीफाइनल राउण्ड जीतने का आह्वïान किया।