जयपुर। प्रदेश के नये जिले बालोतरा मे स्थानीय मुंगड़ा रोड पर स्थित सब्जी में बीती मध्य रात्रि अचानक लगी आग से मंडी परिसर में खड़े ट्रक, पिकप और टेम्पो तथा सब्जी मंडी के व्यापारियों की दुकानें और खुले में पड़ा सामान जलकर खाक हो गया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जाब्ता भी पहुंच गया और अग्निशमन वाहन भी पहुंचे और आग पर काबू करने का प्रयास किया गया।इस आग के लगाने की जानकारी मिलने पर मंडी के व्यापारी और आस पास रहने वाले लोग भी मौके पर पहुंचे।

बताया जाता है की अग्निशमन वाहन की कमी के चलते धीमी गति से आग बुझाने के प्रयास हुए इससे सब्जी मंडी व्यापारियों में आक्रोश दिखाई दिया। बताया जा रहा है की कचरे के ढेर में लगी आग ने बहुत बड़ी आगजनी का रूप धारण कर लिया।

बालोतरा के विधायक अरुण चौधरी भी पहुंचे मौके पर और जायजा लेकर अधिकारियों से चर्चा की।उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई ने मौका मुआयना कर रिफायनरी क्षेत्र से अग्निशमन वाहनों को मंगवाने के निर्देश दिए।
मात्र एक दो अग्नि शमन वाहन आग पर काबू करने में जुटे हुए थे।मंडी परिसर में इतनी बड़ी आगजनी से आस पास के रहवासियों में भय का माहौल हो गया । सब्जी मंडी के पास ही कृषि मंडी है जिसमे तेल घी के गोदाम भी है।
इस अग्निकांड में 40 से अधिक दुकान जलने और एक दर्जन से अधिक वाहनों के जलने के समाचार है जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।
