जयपुर । राजस्थान विधानसभ चुनाव करीब ही है और इसके बावजूद राजस्थान लोक सेवा आयोग को पिछले एक महीने से नए चेयरमैन का इंतजार हो रहा है । इसी साल राजस्थान विधानसभा चुनाव भी होने है सरकार ने खूब भर्तियां निकाली हैं । लेकिन बावजूद इसके आयोग में चेयरमैन की नियुक्ति न होने से भर्तियों को समय पर पूरा करना चुनौती बनता जा रहा है। एक महीने से अधिक समय बित जाने के बाद भी चेयरमैन का पद रिक्त चल रहा है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम का कार्यकाल 1 मई, 2018 को पूरा हो गया है। राधेश्याम गर्ग ने 18 दिसंबर, 2017 को कार्यभार संभाला था।
सरकार क्यों देरी कर रही है जो भी है लेकिन एक महिने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी नए चेयरमैन की नियुक्ति नहीं हो पाई है । आयोग सीधे तौर पर नई भर्तियों व कर्मचरियों के प्रमोशनों से जुड़ा है। आरपीएसी में चेयरमैन व 2 सदस्यों के पद खाली हैं। आयोग के चेयरमैन की नियुक्ति इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि क्योंकि सरकार बजट में कई नौकरियों की घोषणा कर चुकी है। इन्हें इसी साल ही पूरा किया जाना है. विभागों में होने वाले प्रमोशनों के लिए गठित कमेटी की बैठक में आरपीएसएसी सदस्य भी शामिल होते हैं । लेकिन दो सदस्य कम होने से सरकार के कई विभागों में प्रमोशनों की मीटिंग नहीं हो पा रही है.ऐसे में चुनावी साल में नई भर्तियों को समय पर पूरा करना चुनौती बन गया है। जुलाई तक सभी भर्तियां पूरी करनी है। विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सिलसिला जारी है । ऐसे में किसी भी परीक्षा आयोजन नहीं हो पा रहा है।
इससे जाहिर है कि सरकार सिर्फ युवाओं से झूटे वादों से काम चलना चाहती है ।