जयपुर। विश्व हास्य दिवस के उपलक्ष में डॉ. निकिता दुवारा संचालित योग निकेतन के तत्वाधान में 6 मई
को सुबह 6.30 बजे राम गोपेश्वर पार्क, परमहंस मार्ग,सेक्टर 7, मानसरोवर, 73/149 के सामने एक “स्वतंत्र हास्य प्रतियोगिता” का आयोजन किया जाएगा। योग निकेतन की संचालिका डॉ.निकिता खंडेलवाल ने बताया कि इसमें हास्य क्वीन व हास्य किंग का चयन कर उन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । इसके अलावा स्त्री , पुरुष व बच्चों तीनों वर्गों में भी प्रथम व द्वितीय पुरुस्कार दिया जाएगा । यह प्रतियोगिता बिल्कुल निःशुल्क रखी गई है ।
विश्व हास्य दिवस प्रतियोगिता 6 को

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment