जयपुर। सोशल मीडिया पर ट्विटर हैंडल अब एक्स(X) हैंडल ने भारत में करीब 2 लाख से अधिक बंद कर दिए हैं इसका खुलासा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल ने अपनी मासिक रिपोर्ट में किया है अकाउंट बंद करने का कारण प्लेटफार्म के नियमों का उल्लंघन बताया गया है।
X प्लेटफार्म में 25 फरवरी 2024 से लेकर 25 मार्च 2024 के बीच की जारी की गई मासिक रिपोर्ट में भारत में 2.13 लाख X अकाउंट बंद किए गए हैं इसके पीछे बताए गए हैं कि यह अकाउंट गैर कानूनी और नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट अर्थात सामग्री में शामिल थे ।

करीब 12 सबसे अधिक एक अकाउंट ऐसे पाए गए जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने की गतिविधि कर रहे थे यही नहीं एक प्लेटफार्म चाइल्ड सेक्सुअल कंटेंट तथा सामग्री को भी नजर अंजार नहीं करता है ऐसे अकाउंट को भी बंद किया गया है।
