जयपुर। डीएसटी व थाना अरनोद पुलिस की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फार्म हाउस पर छापा मार 1.09 करोड रुपए कीमत की उच्च क्वालिटी की एमडीएमए ड्रग सहित एक पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया।
एसपी लक्ष्मण दास ने बताया कि गुरुवार को अरनोद थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी को मुखबिर से सूचना मिली कि देवल्दी गांव के बाहर एक फार्म हाउस पर कोई व्यक्ति एमडीएमए ड्रग बेच रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा व सीओ चंद्रशेखर पालीवाल के सुपरविजन एवं एसएचओ सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में थाना अरनोद व डीएसटी से एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा सूचना के अनुसार फार्म हाउस पर छापा मारा तो वहां खड़े तीन युवक पुलिस को देख भागने लगे जिसमे से एक अरबाज खान पुत्र मीर बादशाह पठान(19) निवासी देवल्दी को टीम ने पकड़ लिया। जिसने बताया कि भागने वाला युवक उसके भाई सलमान खान और शाहरुख खान है। पुलिस ने फार्म हाउस वह अरबाज की तलाशी ली तो 545 ग्राम उच्च क्वालिटी की एमडीएमए ड्रग एवं एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस मिले।
मामले में थाना अरनोद पर एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान एसएचओ कोतवाली द्वारा किया जा रहा है। मौके से फरार अभियुक्त भाइयों की भी तलाश की जा रही है।