Jaipur। यू एन ‘फ़ूड एण्ड एग्रीकल्चरल ऑर्गनाइज़ेशन’ (FAO) की एडवाइज़री को नज़र में रखते हुए राजस्थान(Rajasthan) के जैसलमेर ज़िले(Jaisalmer news) में अलर्ट दिया गया है सम्भावित टिड्डी-दल (Locust)हमले को लेकर
साथ ही अधिकारियों और टिड्डी नियंत्रण विभाग(Locust control department) को भी निर्देश दिए हैंकि इस से निपटने की रणनीति तैयार करे। FAO ने 17 मई को कहा था कि दक्षिण-पश्चिम ईरान में कुछ लोकस्ट-बैंड बन सकते हैं, जो कि वहाँ से पूर्व की ओर पाकिस्तान की तरफ़ जा सकते हैं।

एडवाइजरी के अनुसार, ‘वयस्क टिड्डियों के छोटे समूह दक्षिण-पश्चिमी ईरान में बन सकते हैं, जिसमें कि अरब से आने वाले छोटे टिड्डी-दल शामिल हो सकते हैं। इनके दक्षिणी तट से होते हुए पूर्व की ओर पाकिस्तान को जाने की संभावना है।
एडवाइजरी फ़ॉलो करते हुए जैसलमेर ज़िला क्लेक्टर आशीष मोदी(Jaisalmer District Collector Ashish Modi) ने उन सभी अधिकारियों को, जो कि टिड्डी-दल नियंत्रण कार्य में शामिल हैं, दिशा निर्देश दिये। जिस से इनकी रोकथाम कार्यवाही की उच्च-प्राथमिकता निश्चित हो सके।
जैसलमेर के कलेक्टर आशीष मोदी कि इस कार्यवाही के दौरान कोविड-19 गाइडलाइनस की पालना के बारे में कहा कि ‘अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही या आदेशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसको निजी तौर पर ज़िम्मेदार माना जाएगा ।