Jaisalmer News। जैसलमेर जिला कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की ओर अग्रसर है। जिला प्रशासन,पुलिस और चिकित्सा विभाग व अन्य कोरोना वारियर्स के संयुक्त प्रयास है से जिले में अब तक 66000 लोगों की सेम्पलिंग हो चुकी है। बुधवार को आये कोरोना सेम्पलिंग के सभी 252 नतीजे नेगेटिव आये है जो जैसलमेर को जीरो कोरोना की ओर अग्रसर कर रहे है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने हिन्दुस्थान समाचार को जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 72 और अस्पताल में उपचाराधीन मात्र दो केस है जो सिम्पटम्स फ्री है।यह स्थिति निसंदेह अच्छी बात है लेकिन अभी भी हमें प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी जरूरी कदम की ओर ध्यान बनाये रखना है।जानकारी में आगे बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए जिला युद्धस्तर पर तैयारी के साथ पूर्णतया तैयार है।इसके लिए जिले में 36 केंद्र बनाये गए हैं। पहले फेज में कोरोना वारियर्स ओर हेल्थ स्टाफ के लिए टीकाकरण होगा।जिसका एप के माध्यम से सम्पूर्ण रजिस्ट्रेशन कर लिया है।द्वितीय चरण में प्रशासन और पुलिस व अन्य विभागों के कर्मचारियों का टीकाकरण होगा। तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों व अन्य बीमारियों से ग्रसित का टीकाकरण होगा।उन्होंने जिलेवासियों से इसमें सहयोग के अपील की।