अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शाले मोहम्मद किया नवजात शिशु का नामकरण

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

नवजात शिशु को मिली महिका के नाम से नई पहचान
जैसलमेर। बाल कल्याण समिति जैसलमेर एवं राजकीय विशेषज्ञ दŸाक एजेन्सी (शिशु गृह) के तत्वाधान में सोमवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में नवजात शिशु का नामकरण अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा किया गया। उन्होंने इस नवजात शिशु का नाम महिका (ओस की बूंद) रखा।

Minority Affairs Minister named the newborn as Shale Mohammad
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां ने बताया कि यह नवजात शिशु बाल अधिकारिता विभाग के पालना गृह जैसलमेर मे 9 मार्च 2022 को मिली थी तथा उसका पालन पोषण पालना गृह के कार्मिकों द्वारा किया गया।

इस दौरान विधायक रूपाराम धनदे नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, बाल कल्याण एवं अधिकारिता विभाग के प्रोटेक्शन ऑफिसर शोभा, काउन्सलर डोली, शिशु गृह की मैनेजर करूणा केला, शिल्पा शेख एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/