Jaisalamer news/ हैदर अली। जिले के पंचायत समिति साकड़ा क्षेत्र के 24 ग्राम पंचायत के आगामी 6 अक्टूबर को होने वाले सरपंच एवं पंच पदों के चुनावों की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही उम्मीदवारों ने अपने अपने चुनाव क्षेत्रों में प्रचार का काम प्रारंभ कर दिया।
ग्राम पंचायत इंद्रानगर के अंतर्गत 2 वार्ड निर्धारित किए गए हैं जहां चुनाव नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पंच एवं सरपंच पदों के चुनाव आगामी 6 अक्टूबर को होना तय है। रिटर्निंग ऑफिसर सत्तर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत इंद्रानगर के अंतर्गत 2 वार्डों में एक एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ था जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।
नवगठित ग्राम पंचायत इंद्रानगर में सरपंच पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। और 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। 7 सरपंच प्रत्याशी ने अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया।