Jaiselmer News / Dainik reporters : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Isi) भारतीय सेना के जवानों (Indian Army Seals) को खूबसूरत लड़कियों (Beautiful girls ) के जरिए रिझाने और उन्हें हनी ट्रैप (Honey trap) में फंसाते हुए देश की सामरिक तथा गोपनीय सूचनाएं एकत्र कर रही है।
ऐसा ही एक मामला जैसलमेर के पोकरण (Pokaran) में सामने आया। आईबी (IB) की सूचना पर मिलिट्री इंटेलीजेंस (Military intelligence) और सीआईडीसीबी
(CIDCB) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो जवानों को छुट्टी से घर जाते समय हिरासत में लिया है।
दोनों जवान पिछले काफी समय से हनी ट्रैप के जाल में फंसकर गोपनीय और सामरिक सूचनाएं भिजवा रहे थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
एडीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि पोकरण क्षेत्र में पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे बड़े रैकेट का भण्डाफोड़ करते हुए सेना के दो जवानों लांस नायक रवि वर्मा
(24)निवासी रिवा मध्यप्रदेश और सिपाही विचित्र बोहरा (20) निवासी उड़ीसा को हिरासत में लिया है।
दोनों जवान पोकरण क्षेत्र की सेना की गोपनीय जानकारी,एक्सरसाइज मूवमेंट और फायरिंग रेंज की सूचनाएं अलग-अलग सोशल मीडिया के जरिए सीमापार भेज रहे थे। फिलहाल इन्हें हिरासत में लिया है और जयपुर लाया गया है।
किस तरह यह सूचनाएं भिजवा रहे थे,कौन हैंडलर इन्हें हैंडल कर रहा था, भारत में कौन इनके लिंक थे, कई अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी जुटाई जा रही है।
लांसनायक रवि वर्मा 2016 में सेना में भर्ती हुआ था और पिछले 2 साल से सीमा पार सूचनाएं भिजवा रहा था। इसी तरह सिपाही विचित्र बोहरा जो कुक की ड्यूटी करता था और 2017 में सेना में भर्ती हुआ था।
वर्मा और बोहरा ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। वे पाकिस्तानी लड़की के सुदंरता के जाल में इतना फंस चुके थे कि यह लड़की जैसा कहती थी, जवान वैसे ही कर रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि सेना के और कार्मिकों के आईएसआई के हनी ट्रैप के जाल में फंसने की आशंका हैं। जैसलमेर, नई दिल्ली सहित देश के अन्य भागों आईएसआई के स्लीपर
सेल और एजेंट मौजूद हैं जो हनी ट्रैप में फंसे जवानों को धनराशि मुहैया करवाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
गौरतलब हैं कि इस साल जनवरी में जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन से सेना के सोमबीर नामक जवान को आईएसआई के हनी टै्रप के जाल में फंसकर सीमा पार गोपनीय और सामरिक सूचनाएं भेजते हुए पकड़ा था।
सूत्रों के अनुसार आईएसआई ने भारतीय सेना में नए भर्ती हो रहे जवानों -अधिकारियों से गोपनीय और सामरिक सूचनाएं हासिल करने के लिए हनी ट्रप का नया तरीका अपनाया है।
पाकिस्तान में बैठा हैण्डलर सोशल मीडिया के जरिए खूबसूरत लड़कियों की ओर से सेना के जवानों को अपने जाल में फंसा रहा है। पिछले काफी समय से आईबी सहित अन्य
भारतीय खुफिया एजेंसी की ओर से इस प्रकार की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी के अन्तर्गत आईबी की सूचना पर सीआईडीसीबी ने कार्रवाई करते हुए मामला उजागर किया।