Jaisalmer News – सीमावर्ती जैसलमेर जिले में पाक खुफिया एजेन्सी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह के कारण इंटेलीजेंस पुलिस (Intelligence police) ने पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी (Post office worker) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सुरक्षा एजेंसी (Security agency) उससे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार जैसलमेर शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस (Jaisalmer Main post office)का कर्मचारी सामरिक और गोपनीय सूचनाएं तथा महत्वपूर्ण सेना की डाक सीमा पार भिजवा रहा हैं या फिर कोई अन्य तरह के उसके संबंध सीमा पार है। संदेह होने पर इंटेलीजेंस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
बताया जाता हैं कि पोस्ट ऑफिस में वह महत्वपूर्ण डाक के डिस्पेच के कार्य करने पर तैनात था। गौरतलब हैं कि कुछ दिन पूर्व जैसलमेर में तैनात सेना की एक यूनिट में जवान विभिन्न बेहरा को आईएसआई के हनी टे्रप के जाल में फंसकर सेना की गोपनीय और सामरिक सूचनाएं भिजवाते पकड़ा था।