Jalore News। रानीवाड़ा थाना पुलिस ने सरहद जालेरा में नाकाबंदी कर मण्डार से सांचौर की तरफ आ रहे एक टैंकर से 26 हजार 775 लीटर मिलावटी डीजल बरामद किया है। पुलिस ने टैंकर जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। बरामद मिलावटी डीजल की अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये आंकी गई है।
थानाधिकारी मिठूलाल ने बताया कि बीती रात सरहद जालेरा में नाकाबंदी के दौरान मण्डार से सांचौर की तरफ आ रहे एक सफेद रंग के टैंकर नम्बर जीजे 01 सीटी 3241 को रुकवाकर ड्राइवर से टैंकर मे भरे पदार्थ के बारे मे पूछा गया तो उसने बायो डीजल बताया। चालक को परिवहन बाबत परमिट के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। संदेह होने पर टैंकर में भरे डीजल की जांच करवाई गई तो उसमें 26 हजार 775 लीटर मिलावटी डीजल मिला, जिसे टैंकर सहित जब्त कर आरोपी मगाराम पुत्र हमीराराम जाट निवासी दिनगढ़ पीएस चौहटन जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया गया।
टैंकर में मिला 13 लाख कीमत का साढ़े छब्बीस हजार लीटर मिलावटी डीजल

चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम