Jahazpur news (आज़ाद नेब) । नगर में लॉकडाउन का पूरी तरह पालना कराने के लिए प्रशासन अब सख्त होती दिखाई दे रही है। प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा से निगरानी कराई जा रही है।
पुलिस इंस्पेक्टर हरिश सांखला ने बताया कि नगर में रोजाना ड्रोन कैमरे से लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों की निगरानी कर चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
नगर में कई जगहों पर लोगों को समझाने के बावजूद भी पुलिस आने पर लोग घरों में घुस जाते हैं और पुलिस के जाने के बाद वापस इकट्ठा होकर बाहर बैठे रहते हैं। ड्रोन के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।