जहाजपुर:जरुरतमंदों लोगों के लिए बन रहे खाने की व्यवस्था देखने पहुंचे एसडीएम, सराहा जय गुरुदेव संगत का कार्य

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jahazpura news (आज़ाद नेब) । क्षेत्र में लॉक डाउन शुरू होने के साथ ही जय गुरु गुरुदेव संगत के अनुयायियों ने जरूरतमंदों असहाय गरीब तबके के लोगों को घर घर जाकर खाने की व्यवस्था दी है जिसकी सराहना क्षेत्र के सभी लोगों ने की है। बुरे वक्त में गरीब जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है।

आज उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने जय गुरुदेव आश्रम पहुंचकर अहसास गरीब लोगों के लिए बन रहे खाने की व्यवस्था देख जयगुरुदेव संगत के इस मानवीय कार्य को खूब सराहा।

जयगुरुदेव संगत के जिला अध्यक्ष विष्णु सोनी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के साथ ही गुरु महाराज का आदेश हुआ था कि प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर इस मुसीबत की घड़ी में गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों मदद के लिए कहें। गुरु महाराज ने कहा था कि असहाय गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य सामग्री के लिए किसी तरह की परेशानी ना हो या कोई भूखा न सोए इसके लिए जयगुरुदेव संगत आगे आएं और मुसीबत के समय लोगों की मदद करें। गुरु महाराज के इसी आदेश की पालना करते हुए शाहपुरा रोड पर स्थित जय गुरुदेव आश्रम पर गुरु महाराज का भंडारा लगाया गया है।जिसमें सेवादारों द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए खाने बनाने की व्यवस्था की गई है।

एसडीएम राजावत ने भोजन निरीक्षण के लिए वहां ड्यूटी पर लग रहे होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ कुलदीप सोनगरा व मेल नर्स सुरेंद्र स्वर्णकार से भी उन्होंने चर्चा की और यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेनेटरीईज कराने के साथ ही एहतियात बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान संगत के तहसील अध्यक्ष घनश्याम शर्मा,ओमप्रकाश स्वर्णकार, दुर्गेश सोनी, नारायण टाक, सुरेश टांक, बंसीलाल सेन, शंकर लाल माली आदि सत्संगी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम