Jahazpur news (आज़ाद नेब) नगर मे लगने वाली सब्जी मंडी कोरोना संक्रमण के खतरें से अभी तक बेखबर दिखाई देती नजर आती हैं। पूरे हिन्दुस्तान मे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की चारों तरफ वाहवाही हो रही है। प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए इसे सफल बनाने के लिए हर तरह के प्रयासों में अभी भी कार्यरत है। लेकिन नगर में संचालित सब्जी मंडी भीलवाड़ा मॉडल की छवि धूमिल करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है।
सब्जी मंडी में ना सोशल डिस्टेंस, और ना ही मंडी में आने वाले खरीदारों की स्क्रीनिंग व सैनिटाइज किया जाता है। वैसे तो प्रशासन ने नगर को चारों ओर से सील किया है। आवाजाही के लिए एक रास्ता है। लॉकडाउन की पालना कराने के लिए प्रशासन ने ड्रोन कैमरे की मदद ली है।
और लोगों को घर में ही रहने की हिदायत के साथ सख्ती दिखाते हुए पांच से अधिक व्यक्ति बैठे होने पर मुकदमा चलाने को कहा है। वहीं दूसरी ओर सब्जी मंडियों में प्रशासन के दिशा निर्देशों के साथ सतर्कता कि धज्जियां उड़ाते हुए लोग दिखाई देते नजर आ रहे हैं।