90 किलो चांदी व हथियार सहित अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

झालावाडा/ जिले की सदर थाना पुलिस व स्पेशल टीम ने एक अंतर राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए उन्हे गिरफ्तार कर उनके पास से 70 लाख का माल बरामद किया है । बरामद माल मध्य प्रदेश के दो ज्वेलर्स के यहां से चुराया था ।

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने मामले का खुलासा किया कि स्पेशल टीम व सदर थाना पुलिस को सूचना मिली, कि सदर थाना क्षेत्र के ग्राम बावड़ीखेड़ा के माल में कुछ व्यक्ति हथियार लेकर बैठे हैं, जिनके पास प्लास्टिक कट्टो में चोरी के सामान हो सकते हैं।

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन व डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा के सुपर विजन में डीएसटी प्रभारी दिनेश राठौर व सदर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण ने टीम गठित की और बावड़ीखेड़ा के माल में खेत पर दबिश दी और मौके से तीन हथियारबंद कुख्यात बदमाशो को पकडा जिनके पास से प्लास्टिक के कट्टों में भरे 90 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना, 2 किलोग्राम मिश्रित धातु बरामद हुई। आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस मी बरामद हुए।

गिरफ्तार किय गए चोरो राजेंद्र कंजर निवासी किशनपुरिया कंजर डेरा, सुरेंद्र कंजर निवासी छापेड़ा मध्य प्रदेश तथा अनीश कंजर निवासी छापेड़ा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह आभूषण उन्होंने सीमावर्ती मध्य प्रदेश के आगर कस्बे के सराफा बाजार की दो दुकानों से ताले तोड़कर चुराए थे।

चोरी के माल को बटवारा करने तथा छुपने के लिए वे सदर थाना क्षेत्र के बावड़ी खेड़ा के समीप जंगल में बैठे थे। इसी दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गए। इस दौरान कुछ अन्य शातिर बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें अन्य जगह भी दबीश दे रही है। बरामद माल की कीमत करीब 70 लाख बताई जा रही है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम