Shiksha Vibhag: राजस्थान में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जब सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने शिक्षा के मंदिर को ही दागदार करते हुए गुरु शिष्य के रिश्ते को तार-तार करते हुए स्कूल के क्लास रूम में ही स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा सात की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और यही नहीं इस घटना के बारे में किसी और को बताने पर छात्रा को मारने की धमकी तक दी।
जबकी आरोपी प्रधानाध्यापक शादी पिछले 10 माह पूर्व ही हुई है । पीड़ित छात्रा ने स्कूल की किताब के पीछे लिखे हेल्पलाइन नंबर से सहयोग लेते हुए अपनी पीड़ा बताई इस पर बाल कल्याण समिति के सहयोग से पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है । आरीपी की पत्नी भी शिक्षिका है और पिता सेवानिवृत्त शिक्षक है
पुलिस के अनुसार सरकारी स्कूल के हेड मास्टर ने क्लास रूम में ही 7वीं कक्षा की छात्रा से रेप किया है। छुट्टी के बाद सभी बच्चे चले गए तो गंदी नीयत से उसने छात्रा को रोक लिया था। दरिंदे ने बच्ची को धमकाया कि किसी को इस बारे में बताया तो जान से मार दूंगा।
बच्ची परेशान रह रही थी, उसने घरवालों से कुछ नहीं कहा। इस बीच, एक दिन पढ़ाई करते समय उसकी नजर किताब के पीछे छपे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबरों पर पड़ी।
उसने फोन करके टीचर की घिनौनी करतूत बताई। वहां से टीम बच्ची के पास पहुंची तब घरवालों ने 14 अक्टूबर को FIR कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला झुंझुनू के सिंघाना थाना क्षेत्र का है। घटनानुसार 11 साल की बच्ची से 5 अक्टूबर को दुष्कर्म हुआ था।
सिंघाना थाना एसएचओ भजना राम के अनुसार की हेड मास्टर केशव यादव ने दुष्कर्म के बाद धमकी दी थी। बच्ची से कहा कि किसी को भी अगर उसने इस बारे में बताया तो जान से मार देगा। इससे बच्ची काफी परेशान हो गई थी।
अपने परिजनों को भी कुछ नहीं बताया, लेकिन गुरुवार को पढ़ाई करते हुए बच्ची की नजर अचानक किताब के पीछे लिखे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर पड़ी।
बाल कल्याण समिति ने निभाई भूमिका
बच्ची ने चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन किया। फोन पर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। उसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने घटना के बारे में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अर्चना चौधरी को अवगत करवाया।
इसके बाद बाल कल्याण समिति की टीम बच्ची से मिली। अर्चना चौधरी ने एसपी मनीष त्रिपाठी को इसकी जानकारी दी। एसपी ने तुरंत ही सिंघाना थाना पुलिस को कार्रवाई करने को कहा और पुलिस ने नाकेबंदी करा आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है ।
पत्नी भी है शिक्षिका
आरोपी केशव यादव संपन्न परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। पिछले साल दिसंबर में ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी भी सरकारी शिक्षिका है।