जिंस – टीशर्ट के तुगलकी फरमान निकालने वाले टोंक सीडीईओ को कारण बताओ नोटिस मिलेगा

liyaquat Ali
1 Min Read
टोंक के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (CDEO) शिवराम सिंह यादव(Shivram singh yadav) ने यह आदेश जरी किया था

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)-  जिंस – टीशर्ट (Jeans-T-shirt) पहनकर कर स्कूल व कार्यालयों में आने वाले लोक सेवकों पर पाबंदी का तुगलकी फरमान जारी करने वाले टोंक के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (CDEO) शिवराम सिंह यादव(Shivram singh yadav) को कारण बताओ नोटिस मिलेगा।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा इस आदेश को पूरी तरह से गलत ठहराया है। उच्चाधिकारियों की बिना अनुमति के इस तरह के आदेश निकलना सही नही है। जिसके चलते टोंक सीडीईओ को कारण बताओ नोटिस थमाया जाएगा। गौरतलब है कि टोंक के मुख्य जिला शिक्षा अशिकारी ने 21 जनवरी को एक आदेश जारी करते हुए कर्मचारियों के जिंस व टीशर्ट पहनकर स्कूल व कार्यालय आने को अशोभनीय व विद्यालय की गरिमा के विपरीत बताते हुए रोक लगाई थी।

विवाद बढ़ने के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के दखल के बाद ये आदेश निरस्त कर दिया गया है। इस तुगलकी फरमान के बाद कर्मचारियों ने नाराजगी जताई थी। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के ज़िलाध्यक्ष ज्ञानसिंह शेखावत ने इस आदेश को अव्यवहारिक बताते हुए कड़ी निंदा की थी। साथ ही शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को भी गलत बताया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770