Jodhpur News – नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) के आदेश की पालना में गठित स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार को एक और कार्रवाई की। एसटीएफ की टीम ने शेरगढ़(Shergarh) थाना इलाके के गांव रामगढ़ सरहद में चल रही अवैध फैक्ट्री को सीज किया है। यह फैक्ट्री अवैध रूप से कृषि भूमि (agricultural land) में संचालित हो रही थी। वहीं अडाण में सूखते बड़ी मात्रा में कपड़े भी जब्त किए गए है। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार के सुपरविजन (Supervision) में टीम ने औचक कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि शेरगढ़ के रामगढ़ इलाके में कृषि भूमि पर टैक्सटाइल मिल (Textile mill) चल रही है। यहां पर कपड़ों की रंगाई-छपाई का कार्य चल रहा है। इस पर पुलिस के साथ टीम ने दबिश दी तब खेत में इकाई के संचालन संबंधी दस्तावेज नहीं मिले और न ही कोई लाइसेंस या एनओसी थी।
इकाई में कैमिकल से कपड़े धुलते थे और पानी को खुले में कृषि भूमि पर छोड़ा जा रहा था। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा था बल्कि संक्रमण होने एवं पशुओं के लिए भी खतरा होने की संभावना थी। मौके पर कई हौद बने हुए थे, जहां धुलाई की जाती थी। इस पर कपड़ा फैक्ट्री को सीज किया। यहां अडाण पर सूख रहे कपड़ों को जब्त करने के साथ संचालक के खिलाफ केस बनाया गया।