जयपुर डिस्काम में एमनेस्टी योजना,बकाया राशि जमा कराने पर ब्याज में छूट

Firoz Usmani
1 Min Read

Jaipur News – जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने बकाया राशि जमा नहीं करवाने के कारण 31 मार्च तक बिजली कनेक्शन करवा चुके सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एमनेस्टी योजना (Amnesty scheme) लागू की है। योजना के तहत 31 जनवरी 2020 तक मूल बकाया राशि के एकमुश्त भुगतान पर विलम्ब शुल्क एवं ब्याज में शत प्रतिशत छूट दी जाएगी।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए. के. गुप्ता ने बताया कि घरेलू एवं अघरेलू श्रेणी के उपभोक्ता जिनके कनेक्शन एक अप्रेल 2007 या उसके बाद काटे गए थे, वे अपना कनेक्शन बकाया मूल राशि जमा करवा कर पुन: जुड़वा सकते हैं। अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी नियमानुसार नियमित किया जाएगा। एमनेस्टी योजना के तहत लगभग सात लाख लाभांन्वित होने वाले उपभोक्ताओं, जिन पर लगभग 1 हजार 26 करोड़ रूपये बकाया हैं उन्हें इसके लिए नोटिस भी दिए जा रहे हैं। उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के लिए अपने संबंधित सहायक अभियन्ता कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।