Karauli। जिले के मासलपुर-बसेड़ी सड़क मार्ग पर एक बाइक के ट्रोला से टकरा जाने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायलों को मासलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।
मृतक खनपुरा गांव निवासी राहुल पुत्र रामू सिंह राजपूत है। घटना को लेकर ग्रामीण करौली-मासलपुर सड़क मार्ग पर 33 केवी विद्युत ग्रेड स्टेशन के पास धरने पर बैठ गए और जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार राहुल एवं उसका चचेरा भाई लोकेंद्र सिंह बाइक से मासलपुर से अपने गांव खानपुरा जा रहे थे। एक ट्रोला जिस पर एलएनटी मशीन लेकर केशपुरा की ओर जा रहा था।
ट्रोला में न तो बैक लाइट थी और न ही कोई रेडियम टेप लगी हुई थी। केशपुरा गांव के समीप अचानक ट्रोला चालक ने ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से चल रही बाइक ट्रोला से टकरा गई। इससे राहुल एवं लोकेंद्र घायल हो गए।
घटना को लेकर दूसरे दिन बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया ।