Bhilwara news । कोरोना महामारी को लेकर कोहराम मचा हुआ है और पूरा देश, प्रदेश व भीलवाड़ा जिला इस सकंट के दौर से गुजर रहा है । भीलवाड़ा के संकट को देखते हुए आई एम ए (इण्डियन मेडिकल ऐसोसिएशन) जिला शाखा भीलवाड़ा ने एक और पहल करते हुए ऐसोसिएशन की और से आज जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री सहायता कोष में ₹200000 का चेक सहायतार्थ भेट किया एवं पुलिस कर्मियों के लिए 1000 मास्क एवं 300 सेनीटाइजर्स पुलिस अधीक्षक को भेंट किए ।
आईएम ए के जिलाध्यक्ष डाॅ दुष्यन्त ने यह जानकारी देते हुए बताया की इसके अलावा चिकित्सा कर्मियों के लिए 5000 ग्लव्स 500 सैनिटाइजर एवं 2000 मास्क सी एम एच ओ डाॅ मुश्ताक खान को चिकित्सा कर्मियों हेतु भेंट किए ।
इस अवसर पर आई एम ए के उपाध्यक्ष डॉ नरेश पोरवाल सचिव डॉ महेश गर्ग एवं आई एम ई के अध्यक्ष डॉ दुष्यंत शर्मा उपस्थित थे डॉक्टर दुष्यंत शर्मा ने कहा किस आईएमए संगठन सदैव प्रशासन व चिकित्सा कर्मियों के साथ खड़ा है एवं कोई भी सहयोग देने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर तैयार है एवं भीलवाड़ा वासियों से महा कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है । विदित है की इससे पूर्व सभी निजी क्लिनिको के चिकित्सको ने व्हाटस एप पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श देने की अपील की थी ।