Bhilwara news। कोरोना वायरस को लेकर सब तरफ हा-हाकार मचा हुआ है भय का वातावरण है और पूरा भीलवाड़ा शहर व जिला राजस्थान मे अग्रणी है लेकिन भीलवाड़ा के लिए आज लगातार दूसरे दिन अच्छी खबर है जब महात्मा गाँधी अस्पताल के आइशोलेसन वार्ड चिकित्सक सहित सभी 11 स्टाफ की जांचे नेगेटिव आई है । अब तक जातने भी पोजिटिव रोगी आ रहे थे वह सभी बागंड हास्पीटल के तीन चिकित्सक और स्टाफ था कुछ अपवाद स्वरूप बाहर के पेसेंट को छोडकर बाहर के पेसेंट जो पोजिटिव आए वह भी बागंड हास्पीटल के चिकित्सको से इलाज कराने वाले थे ।
इसी बात को ध्यान मे रखते हुए की महात्मा गाँधी अस्पताल के आइशोलेसन वार्ड में इन संक्रमति रोगियो की देखभाल व चिकित्सा मे लगे 3 चिकित्सक तथा 11 नर्सिग स्टाफ व वार्ड बाॅय भी संक्रमित न हो गए बी इसलिए इन सभी के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे जिनकी रिपोर्ट आई वह काफी सुखद थी सभी रिपोर्ट नेगेटिव थी इससे स्पष्ट है की महात्मा गाँधी अस्पताल के आइशोलेसन मे लगे उपकरण तथा काम मे ली जाने वाली मेडिकल सामग्री बेहतर है ।