Jaisalmer News /चेतन ठठेरा। कोरोना वाइरस से खौफजदा ईरान मे रहने वाले भारतीयों को आज सवेरे विशेष विमान से जैसलमेर लाया गया है और उन्हे सेना के अस्पताल मे बनाए खए स्पेशल वार्ड मे शिफ्ट किया जा रहा है ।
ईरान से 234 भारतीयों को लेकर विमान पहुँचा जैसलमेर एयरपोर्ट उन्हे किया जा रहा है एयर लिफ्ट । एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है प्रशासन पूरी तरह से हे अलर्ट ।


ईरान में जिनकी नेगेटिव रिपोर्ट आई है इनको लायागया है ।जैसलमेर में इंडियन आर्मी की निगरानी में सभी को रखा जा रहा है जैसलमेर मिल्ट्री स्टेशन के वेलनेस सेंटर में । इरान से लाए गए सभी 234 भारतीय नागरिको की की जा रही है जांच ।