कोरोना वायरस -महाकाल के बाद वैषाणोदेवी मे भी रोक,धारा 144 लागू

liyaquat Ali
2 Min Read



नई दिल्ली/ चेतन ठठेरा ।कोरोना वायरस के खतरे को देकर विश्व प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के ऊज्जैन स्थित महाकाल की भस्म आरती और मंदिर मे प्रवेश पर रोक के बाद अब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने विदेशी नागरिकों, अप्रवासी भारतीयों (एनआरआइ) और विदेश से आने वाले भारतीयों पर माता वैष्णो देवी यात्रा करने पर रोक लगा दी है।

साथ ही कटरा मे धारे 144 लगा दी ताकी 5 से अधिक लोग समूह के रूप मे एकत्र न हो तथा 31 मार्च तक सभी भंडारो, लंगरो पर भी रोक लगा दी है । श्राइन बोर्ड ने रविवार को जारी एडवाइजरी में कहा कि देशभर से आने वाला कोई भी अगर खांसी और जुकाम से पीड़ित है तो वे यात्रा पर न आए। 

एडवाइजरी में विदेशी, अप्रवासी भारतीय (एनआरआइ) और विदेश से लौटने वाले भारतीय विदेश से लौटने के 28 दिनों तक यात्रा न करने का उल्लेख है। श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशन कटरा, हेलीपैड, निहारिका कांप्लेक्स में यात्री हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं।


प्रभावित देशों से आ रहे यात्रियों से फार्म भरवाए जा रहे थे। इसके साथ
बोर्ड के डॉक्टरों, स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया है। बोर्ड के स्टाफ व श्रद्धालुओं के लिए मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर व अन्य जरूरी सामान मुहैया करवाया है। इस समय माता वैष्णो देवी में ताराकोट, बाणगंगा, हेलीपैड में श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।

बोर्ड के सभी संस्थानों की नियमित साफ-सफाई के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। यह कार्रवाई दिन में चार बार की जा रही है। कतारें लगने की जगह, वेटिंग हॉल जैसी स्थानों के साथ अटका आरती की जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिला आयुक्त रियासी इंदु कंवल चिब ने कोरोना वायरस को लेकर आधार शिविर कटरा में धारा 144 लगा दी है। कटरि में भंडारों, लंगरों, सार्वजनिक कार्यक्रमों, जिम, मॉल पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला आयुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770