Kota News – राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जेके लोन चिकित्सालय प्रबन्धन ने शिशु रोग भाग के संबंध में विगत कुछ दिनों में पाई गई समस्या के निराकरण के लिए सुधारात्मक कदम उठाए हैं। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ.विजय सरदाना ने बताया कि शिशु रोग विभाग की इकाइयों का पुनर्गठन कर दिया गया है जिसके तहत विभागाध्यक्ष सहित तीन इकाइयां जेके लोन चिकित्सालय में और एक नोन टीचिंग इकाई नवीन चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज परिसर में कार्य करेगी।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक रूप से अस्पताल में आवश्यक मरम्मत कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है। अस्पताल में सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई लाइन के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं जिसे 15 दिन में पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अस्पताल को संक्रमण मुक्त रखने और रैफर होकर आने वाले शिशुओं की रोग की गम्भीरता के अनुसार समय पर इलाज की सुविधा मिल सके इसके लिए भी कदम उठाए गए हैं।
जेके लोन अस्पताल में पिछले दिनों नवजात बच्चोंं की हुई मौत को लेकर शुरू हुई राजनीति को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हो गई है। मंगलवार को तीन महिला सांसद मेरठ सांसद कांता करदम, दौसा सांसद जसकौर मीणा और पश्चिमी बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी अस्पताल पहुंची।
इस बात की भनक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी तो वे भी अस्पताल पहुंचे। लेकिन उस समय तक भाजपा महिला सांसदों का दल वहां से जा चुका था।आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री पर मानव श्रंृखला बनाकर अपना विरोध जताया। इससे पहले महिला सांसद पीडि़त परिवार से भी मिली।