डॉक्टर इकराम ने वक़्फ़ विकास परिषद में वाइस चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण किया 

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

कोटा/ फ़िरोज़ खान।वक़्फ़ विकास परिषद राजस्थान सरकार में वाइस प्रेसिडेंट की नियुक्ति होने के बाद आज शुक्रवार बाद नमाज़ जयपुर स्थित सचिवालय में डॉक्टर इकराम ने विधिवत कार्यक्रम के साथ अपना कार्यभार ग्रहण किया, 

डॉक्टर इकराम ने कार्यभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 36 क़ोमों के नेता जननायक अशोक गहलोत ने उन्हें वक़्फ़ सम्पत्तियों के सौन्दर्यकरण , पर्यटन विकास सहित जो ज़िम्मेदारी दी है, उसे वोह ईमानदारी से निभाएंगे, उन्होंने कहा कोटा सहित राज्य भर की वक़्फ़ सम्पत्तियों को विकास के दायरे में आने वाली सम्पत्तियों का वोह शीघ्र सर्वेक्षण करेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए।

पूर्व मंत्री पूर्व राज्यसभा सदस्य अश्क अली टाक ने कहा के छात्र कोंग्रेस में मेरे साथ युवा कार्यकर्ता रहे डॉक्टर इकराम की इस नियुक्ति से युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह है, मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने ज़मीनी कार्यकर्ता को ज़िम्मेदारी सौंपी है, इसके लियें उन्हें धन्यवाद, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए ।

राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड चेयरमेन डॉक्टर खानू खान बुधवाली ने डॉक्टर इकराम को बधाई देते हुए हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया, जबकि विशिष्ठ अतिथि मदरसा बोर्ड चेयरमेन एम डी चोपदार ने कहा के डॉक्टर इकराम की इस नियुक्ति से वक़्फ़ सम्पत्तियों के बेहतर रखरखाव ओर बहुउपयोगी कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम आएंगे, विशिष्ट अतिथि सफाई मज़दूर आयोग के वाइस चेयरमेन दीपक जी ने कहा के हमे सभी को मिलकर संयुक्त रूप से परस्पर सहयोग कर जनहित कार्य करने के प्रयास करते हुए ।

फिर से कोंग्रेस के पक्ष में माहौल बनाना है, कार्यक्रम चाकसू वक़्फ़ कमेटी के सदर , अब्दुल हमीद खोखर, लाईक भाई, अयूब भाई फुलेरा वाले, महिला कोंग्रेस नेता शमा खान , लईक अहमद सवाई माधोपुर, कोटा हज कमेटी डिप्टी कन्वीनर तबरेज़ पठान, एडवोकेट साजिद खान, यूसुफ भाई, डॉक्टर शाहीन, डॉक्टर अशरफ, डॉक्टर भवी मीणा, रशीद क़ादरी, मौलाना रौनक़ अली, कारी मोइनुद्दीन, लाला भाई, कारी एहतराम आलम , हाफ़िज़ मोहम्मद इक़बाल आमेर,

डॉक्टर अशरफ , रमीज राजा , नासिर हुसैन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अख़्तर खान अकेला ने किया , जबकि मंज़ूर तंवर प्रवक्ता कोटा देहात ने सभी का शुक्रिया अदा किया, कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मामलात निदेशक जमील कुरेशी, सुशील शर्मा , सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Team@dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.