कोटा । अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में डेढ़ महीने पहले बाइक सवारों द्वारा एक युवक की आंखों में मिर्ची डाल चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में थाना पुलिस की टीम ने आरोपी आदिल पठान पुत्र रईस मोहम्मद (23) निवासी गांधी गृह विज्ञान नगर, जाकिर अली उर्फ खाजूद्दीन पुत्र रईस अली (20) निवासी कोलीवाडा लाडपुरा थाना कोतवाली, संजय कुमार बेरवा पुत्र बृजमोहन (20) निवासी प्रगति नगर थाना बोरखेड़ा एवं कुलदीप सेन उर्फ विशाल पुत्र संजय सेन (27) निवासी आकाश नगर थाना बोरखेड़ा कोटा शहर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक व दो चाकू बरामद किया हैं।
एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 29 जनवरी को थाना अनंतपुरा क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने फरियादी दीपू पारेता की आंख में मिर्ची डाल चाकूओं से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था।
पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर थाना स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व सीओ हर्षराज सिंह खरेड़ा के सुपरविजन एवं एसएचओ बृजबाला के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गति टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया। तकनीकी सहायता से लगातार प्रयास करते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्तों को नामजद किया जो घटना के बाद से ही अपने घर से फरार थे। अभियुक्तों के संबंध में जानकारी हासिल कर मंगलवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।