Kota News । आरकेपुरम थाना क्षेत्र के हैंगिंग ब्रिज टोल नाके के पास साेमवार सुबह अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे युवको ने एमबीएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। आरके पुरम थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आरकेपुरम थाना पुलिस ने बताया कि बूंदी जिले के रामपुरिया निवासी राजू भील व बाबूलाल भील दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोटा में धर्मपुरा गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां मिलने आ रहे थे। जिनको रास्ते में हैंगिंग ब्रिज रोड पर टोल नाके के पास पीछे से आ रहे हैं अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटनास्थल से राहगीरों की सूचना पर आरके पुरम थाना पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची और दुर्घटना में घायल एक अन्य युवक को एमबीएस अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।