केंद्रीय कारागार में बंदियों को कोरोना से बचाओ के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

liyaquat Ali
2 Min Read

Kota News । केंद्रीय कारागार कोटा में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन राजस्थान प्रदेश इकाई कोटा के सहयोग से कारागार प्रशासन की ओर से मंगलवार को कोरोना के बचाव के लिए कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोफिया स्कूल ग्रुप की प्रिंसिपल सिस्टर इजेबल एवं सिस्टर अरोरा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सिस्टर अरोरा ने बंदियों को तनाव दूर करने तथा स्वस्थ रहने के गुर सिखाए तथा कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बंदियों को सूक्ष्म व्यायाम बताएं जिनमें 5 से 10 मिनट की हल्के व्यायाम से स्वस्थ रहकर कोरोना से महामारी से लड़ा जा सकता है। सिस्टर अरोरा ने जेल के कैदियों को विभिन्न बीमारियों से लड़ने के लिए शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए तुलसी अर्क का प्रयोग करने की सलाह दी। सिस्टर इजेबल ने भी आयुर्वेद को अपने नित्य जीवन में शामिल करने की महती आवश्यकता बताई। 

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने कारागार के बंदियों के हित में किए जा रहे कार्यक्रमों की जमकर सराहना की। एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी कुलविंदर सिंह ने कहा कि कारागार प्रशासन के सहयोग से उन्हें बंदियों के हित में अपना योगदान देकर आत्मिक प्रशंसा का अनुभव हो रहा है। उन्होंने बंधियो को कोरोना महामारी से बचने के लिए नियमित योगाभ्यास एवम प्राकृतिक साधनों का उपयोग करने की सलाह दी।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने अतिथियों का केंद्रीय कारागार कोटा में बंदियों का सकारात्मक एवं स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता के लिए प्रेरित करने के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम समापन पर बंधुओं को कोरोना के प्रति इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक च्यवनप्राश तथा तुलसी अर्क का वितरण किया। कार्यक्रम में कारागार प्रशासन के उपाधीक्षक श्रवण लाल जाट, योगेश तेजी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770