कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की ओर से शुक्रवार को नयापुरा स्थित एसीबी कार्यालय में ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में एसीबी एसपी ठाकुर चंद्रशील ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि किसी भी विभाग का अधिकारी या कर्मचारी बिना वजह ब्लैकमेल करें या तंग करे तो इसकी सूचना निर्भिक होकर हमें दे, इस प्रकार के व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा टीम द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए व्यापारी व वरिष्ठ जनों ने संवाद कार्यक्रम में भाग लिया यहां व्यापारियों ने एसीबी अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। कोटा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्टेशन के दौरान चेक पोस्टों, नाकों पर गाड़ियों से अवैध रूप से वसूली की जाती है। ड्राइवरों को खाली गाड़ियों का भी टैक्स देना पड़ रहा है। इसका विरोध करने पर गाड़ियों को आगे जाने नहीं दिया जाता और वही खड़ा कर लिया जाता है। इनकी खिलाफ शिकायत करने पर विभाग्य अधिकारियों द्वारा वाहनों को जब्ती की कार्रवाई की जाती है जिससे व्यापारियों को विवश होकर पैसा देने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
ऐसे अधिकारियों के ऊपर बड़े-बड़े नेताओं के हाथ होने से धड़ल्ले से अवैध वसूली का कारोबार कर रहे है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद हुड्डा ने बताया कि बसों में अवैध रूप से माल ढुलाई किए जाने से ट्रांसपोर्ट व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। एसीबी एसपी ठाकुर चंद्रशील ने व्यापारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि ऐसी भी स्वतंत्र संस्था के रूप में कार्य करती है। एसीबी द्वारा सरकारी विभागों में बड़े-बड़े पदों पर कार्यरत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे डालने का काम किया है।
हाल ही में बारां जिला कलेक्टर व उसके पीए को गिरफ्तार किया गया, नारकोटिक्स अधिकारी सहीराम मीणा जेल की सलाखों के पीछे, कई विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के खिलाफ एसीबी कार्रवाई कर चुकी है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आरोपी किसी भी विभाग का हो या फिर किसी भी पार्टी का नेता यदि वह भ्रष्टाचार में लिप्त है उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए एसीबी को आम जनता के सहयोग की आवश्यकता है। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत देने वाला हमारे परिवार के सदस्य के समान है जिसकी सुरक्षा का दायित्व भी हमारा है।
भ्रष्ट अधिकारियों का उजागर करने के लिए सोशल मीडिया का ले सहारा
एसीबी एसपी ठाकुर चंद्र सेन ने भ्रष्टाचार के प्रति व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान सोशल मीडिया का दौर है। आम नागरिक भी अपनी आवाज को सोशल मीडिया के जरिए उच्चाधिकारियों तक पहुंचा सकता है। कोई भी व्यक्ति अधिकारी या कर्मचारी ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करता है तो उसका वीडियो सबूत सहित उपलब्ध करवाने पर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आम नागरिकों व्यापारियों को जागरूक होना पड़ेगा जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को उजागर किया जा सके। इस दौरान उन्होंने शिकायत के लिए अपने नंबर व व्हाट्सएप नंबर व्यापारियों को दिए। संवाद कार्यक्रम के दौरान कोटा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरपाल सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद हुड्डा, उपाध्यक्ष सतीश छाबड़ा, नवीन खत्री, राजेश चंदा, कुशाराम, गौरी शंकर, हरीश मीणा, मुरलीधर मालपानी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।