फायरिंग कर दहशत फैलाने के तीन बदमाश गिरफ्तार, रंजिश के चलते घटना को दिया था अंजाम

थाना रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में मकबरा निवासी शादाब उर्फ राजू डोगा पुत्र अब्दुल रशीद पर फायरिंग कर देहशत फैलाने का प्रयास किया, जिसमें फरियादी बाल बाल बच गया

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

कोटा । थाना रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दहशत का माहौल उत्पन्न करने के मामले में थाना पुलिस की टीम ने आरोपी बदमाश नरेंद्र मालव उर्फ मोदी पुत्र रामकुमार धाकड़ (30) निवासी हरिओम नगर कच्ची बस्ती थाना महावीर नगर, सलमान पुत्र फिरोज (22) निवासी छत्रपुरा तालाब थाना विज्ञान नगर एवं मोइन पुत्र ताहिर हुसैन (22) निवासी चंद्रघटा थाना मकबरा हाल गांधी गृह थाना विज्ञान नगर को गिरफ्तार किया है।

एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि इन बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते 19 फरवरी को थाना रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में मकबरा निवासी शादाब उर्फ राजू डोगा पुत्र अब्दुल रशीद पर फायरिंग कर देहशत फैलाने का प्रयास किया, जिसमें फरियादी बाल बाल बच गया।

आमजन में अपराधियों के भय को समाप्त करने एसपी दुहन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता के सुपरविजन व प्रोबेशनर आईपीएस पंकज यादव के निर्देशन में टीम गठित की गई। घटना के अभियुक्तों की तलाश के लिए शहर से बाहर जाने के रास्ते पर नाकाबंदी करवाई गई।

घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। अभय कमांड में विशेष टीम लगाकर सीसीटीवी के आधार पर अभियुक्तों के आने-जाने के रूट की पहचान की गई। पुलिस ने अभियुक्तों के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी, लेकिन ये बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे।
पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों का निरंतर पीछा जारी रखा।

बुधवार को सीओ लोकेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में पीछा कर रही टीम द्वारा बारां जिले के कस्बा छबड़ा क्षेत्र से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अभियुक्तों ने भागने का नाकाम प्रयास किया, जिससे गिरने से उनके चोटें भी आई। मात्र 24 घंटे के अंदर आपसी समन्वय से पुलिस की टीम ने घटना के आरोपी नरेंद्र मालव उर्फ मोदी, सलमान व मोइन को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/