लाॅकडाउन मे जन्मे जुडंवा नाम रखा कोविड और कोरोना

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

रायपुर । पूरी दुनिया और पूरे भारत मे कोरोना वायरस को लेकर हा-हाकार मचा हुआ है हर शख्स खौफजदा है । पूरे देश मे लाॅकडाउन है ऐसे मे एक दंपति ने इन खतरनाक पलो को जिंदा रखने के लिए लाॅकडाउन मे जन्मे जुडंवा भाई-बहन का नाम covid-19 को समर्पित करंए हुए लडके का नाम कोविड और लडकी की कोरोना रखा है ।

जीं हां यह सच है कोई मजाक नही रायपुर(छत्तीसगढ़) के पुरानी बस्थी निवासी विनय वर्मा की पत्नी प्रीति को पिछले सप्ताह लाॅकडाउन के दौरान ही आधी रात को प्रसव पीडा होने पर वाहन की सुविधा नही होने से अपनो मोटर साइकिल पर बिठाकर डाॅ भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल मेडिकल कालेज के निकल पडा रास्ते मे कई जगह पुलिस वालो ने उसे रोका और पूछताछ की और उनको जबाव देता -देता मेडिकल कालेज पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर प्रीति की हालत देखते हुए आपरेशन( सीजिरियन) किया और प्रीति ने जुडंवा बच्चो को जन्म दिया जिसमे एक पुत्र व एक पुत्री थे । घरवालो ने नवजात पुत्र का नाम कोविड तथा नवजात पुत्री का निम कोरोना रखा ।

कोविड और कोरोना नाम रखने का उद्देश्य

दॅनो जूडंवा भाई-बहन का नाम कोविड और कोरोना रखने के पीछे प्रीति , विनय और परिजनो का मानना है कोरोना सक्रंमण को लेकर पूरे देश मे लोगो मे भय और चिंता है ऐफे मे इनका यह नाम रखकर लोगो का तनाव कम करने का प्रयास है । चिकित्सकों के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनो ही स्वस्थ है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम