Mumbai News/ चेतन ठठेरा। मध्य प्रदेश मे घटा राजनीतिक घटनाक्रम के बाद कांग्रेस सरकारशके अल्पमत मे आने और सत्ता छीनने के उत्पन्न स्थितियो से खौफजदा महाराष्ट्र की तीन दलो (शिव सेना,राकांपा,और कांग्रेस) की गठबंधन सरकार के किंगमेकर शरद पंवार ने आज शाम विधायक दल की बैठक बुलाई और सभी को पाठ पढाया लेकान पंवार ने इस बैठक का उद्देश्य राज्यसभा चुनाव की रणनीति करना बताया ।
विदित है की महाराष्ट्र से शरद पंवार और फौजिया खान पर्चा भरेंगे । विदित होगा की आज ही इस बैठक से कुछ समय पूर्व कांग्रेस के संजय निरूपम ने बयान दिया था की महाराष्ट्र मे गठबंधन सरकार स्थिर नही है और वह उधार का सिंदूर से बनी सुहागिन है जो कभी भी….